Sonali Phogat Death: मंगलवार को बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Death) का गोवा में हार्ट अटैक से निधन हो गया। गोवा के अंजुना स्थित सेंट एंथनी अस्पताल में डॉक्टरों ने सोनाली फोगाट को मृत घोषित किया। लेकिन गोवा पुलिस ने अप्रकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। डॉक्टर के अनुसार हार्ट अटैक के कारण सोनाली फोगाट की मृत्यु हुई है। फिलहाल आज सोनाली फोगाट का पोस्टमार्टम किया जाएगा। जिसके बाद सोनाली के मृत्यु का सही कारण पता लग सकेगा।
Sonali Phogat Death: गोवा के दौरे पर आई थी सोनाली फोगाट
बता दें कि सोनाली फोगाट अपने कर्मचारियों के साथ गोवा के दौरे पर आई थी। गोवा के अंजुना के कर्लीज़ रेस्तरां में सोनाली ने बेचैनी होने की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें उत्तरी गोवा में स्थित सेंट एंथनी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल इस मामले में किसी भी तरह की साजिश होने का कोई शक नहीं जताया जा रहा है।
Sonali Phogat Death: सीबीआई की जांच करने की मांग
सोनाली फोगाट के परिजनों ने उनकी मौत (Sonali Phogat Death) की परिस्थितियों पर सवाल उठाए हैं। जिसके बाद विपक्षी पार्टियों ने भी पूरे मामले की सीबीआई से जांच करने की मांग की है। सोनाली फोगाट की बहन ने बताया कि गोवा में खाना खाने के बाद उन्हें बेचैनी महसूस हुई और उन्हें घबराहट भी हो रही थी, और ये सब बात सोनाली ने फोन पर बताई थी।
ये भी पढें:Prophet Muhammad Row: टी राजा को मिली रिहाई, हैदराबाद में लोग सड़कों पर उतरे
Sonali Phogat Death: रियलिटी शो में भी नजर आई सोनाली
बता दें कि सोनाली फोगाट रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 14 में नजर आई थी। साथ ही वह एक अभिनेत्री भी रह चुकी है उन्होंने बहुत से सीरियल्स में काम किया है। टिक टॉक प्लेटफार्म पर भी वह एक फेमस चेहरा थी।