Train Cancelled : फिर एक बार हुई ट्रेन कैंसल, जाने अपने शहर की ट्रेनों का हाल

Train Cancelled: महत्वपूर्ण जानकारी, जो लोग आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं उनके लिए ये खबर है जरूरी। 16 जुलाई 2022 यानी कि आज शनिवार को रेलवे ने कुल 163 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही 13 ट्रेनों को रीशेड्यूल और 4 ट्रेनों को डाइवर्ट करने का फैसला किया गया है। इन रद्द, रीशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों में मेल (Mail Train), प्रीमियम (Premium) और एक्सप्रेस ट्रेन (Express Train) जैसी सभी ट्रेन शामिल है। हर दिन ट्रेन को कैंसिल करने के पीछे अलग-अलग कारण होते हैं।

Train Cancelled

डाइवर्ट और रीशेड्यूल ट्रेन

अलग-अलग रूट्स की ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल किया है। जिसमें सबसे प्रमुख गुजरात महाराष्ट्र जैसे राज्यों की ट्रेनें हैं। इन दिनों राज्यों में भारी बारिश देखी जा रही है और जिसके कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है यही एक कारण है जिसके वजह से ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट या फिर रीशेड्यूल किया जा रहा है। आज कुल 14 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है। रीशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट में कामाख्या-रानी कमलापति, कानपुर-फर्रुखाबाद, हजरत निजामुद्दीन- विशाखापट्टनम, छपरा-दुर्ग समेत कुल 14 ट्रेन को शामिल किया गया है।

ये भी पढें:Britain PM: भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की रेस में सबसे आगे, सितंबर तक आएंगे परिणाम, देखें पूरी रिपोर्ट

क्यों ट्रेनों को रद्द, रीशेड्यूल और डायवर्ट किया गया है

बता दें कि इस समय भारत में मानसून का सीजन चल रहा है। जिसके कारण देश के अलग-अलग राज्यों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिस वजह से ट्रेनों के संचालन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कई बार कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी ट्रेनों को रद्द किया गया है। अगर आप भी आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो उससे पहले जरूर रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक कर ले।

कैसे करें रद्द, डाइवर्ट और रीशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक

  • सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर जाएं
  • उसके बाद ऊपर में दाने की तरफ Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें
  • यहां पर आपको Cancel Train List, Reschedul or Divert ऑप्शन में से किसी पर भी क्लिक करने के बाद आपको कैंसिल, रीशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट मिल जाएगी।

ये भी पढें:Actor Prathap Pothen Passes Away : अभिनेता निर्देशक प्रताप पोथेन का हार्ड अटैक आने से हुआ निधन

Leave a Comment