Twitter Blue Tick Price: बता दें कि अब से आपको ट्विटर के ब्लूटिक के लिए मंथली चार्ज देने होंगे। ये जानकारी खुद ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने ट्वीट करके दी। ट्विटर के जरिए एलन मस्क ने बताया कि अब से सभी यूजर्स को ब्लूटिक के लिए हर महीने $8 यानी कि भारतीय रुपयों में 660 रुपए देने होंगे। हालांकि एलन मस्क ने ये भी कहा है कि हर देश में वहां की परचेसिंग पावर के देखते हुए इस चार्ज को एडजस्ट किया जाएगा।
Twitter Blue Tick Price: पहले 20 डॉलर देने थे
बता दें कि इससे पहले ब्लूटिक के चार्ज पर यह खबर आई थी कि मास्क इसके लिए यूजर्स से करीब 20 डॉलर हर महीने चार्ज करेंगे। लेकिन इसके बाद एलन मस्क ने बताया कि यूजर्स को हर महीने 20 की जगह सिर्फ 8 डॉलर ही चुकाने होंगे। बता दें कि इससे पहले ट्विटर पर ब्लूटिक बिल्कुल फ्री था। वैसे इस खबर के सामने आते ही दुनिया भर के लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह -तरह के कमेंट करें।
Twitter Blue Tick Price: मंथली भुगतान यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
एलन मस्क ने ट्वीट करके जानकारी दी कि अगर कोई यूज़र ब्लूटिक के 8 डॉलर दे रहा है, तो उस ब्लूटिक यूज़र को रिप्लाई, सर्च और मेंशन में प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही उन यूजर्स को लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने की भी सुविधा दी जाएगी। और विज्ञापन भी पहले के मुकाबले आधे होंगे। साथ ही एलन मस्क ने जानकारी दी कि पेवॉल के जरिए पब्लिशर्स को हमारे साथ काम करने का मौका भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : Indian Origin: भारतीय मूल के इन नेताओं ने विश्व में किया भारत का नाम ऊंचा
Twitter Blue Tick Price: क्या है ब्लू टिक?
साथ ही एलन मस्क ने बताया कि यूजर्स अगर मंथली भुगतान करते हैं, तो ट्विटर को कंटेंट क्रिएटर्स को रिवॉर्ड के लिए एक रेवेन्यू भी मिलेगा। बता दें कि ब्लूटिक के जरिए पता चलता है कि एक अकाउंट वेरिफाइड है।
यह भी पढ़े :Dengue Disease: डेंगू से बचने के लिए करें ये उपाय