UP Board 10th 12th Result : कुछ घंटों में जारी होने वाले हैं यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के परिणाम

UP Board 10th 12th Result Updates : यूपी बोर्ड 10 वीं 12 वीं परिणाम 2022 (UP Board 10th 12th Result 2022) आज यानी शनिवार 18 जून को घोषित करे जाएंगे। रिजल्ट जारी करने से पहले सभी को रिजल्ट डेट व टाइम की सूचना दे दी गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आज यूपी बोर्ड परिणाम जारी हो सकते हैं क्योंकि 15 जून को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से भी बयान जारी हुआ था जिसके बाद कार्यवाही में और तेजी लाई गई थी।

UP Board 10th 12th Result 2022 आज हो सकते हैं जारी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उच्चस्तरीय बैठक के बाद यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट (UP Board 10th 12th Result) की डेट घोषित कर दी गई है। आज यानी शनिवार 18 जून को कक्षा 10वीं के परिणाम 2 बजे घोषित कर दिए जाएंगे और कक्षा 12वीं का परिणाम 4 बजे जारी कर दिया जाएगा। सीएम ने मीटिंग में कहा यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों को अपने परिणाम इंतजार होगा। ऐसे में बोर्ड रिजल्ट समय से जारी कर देगा।

ये भी पढें: Maharashtra Board 10th SSC Result : महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया 10 वीं SSC का परिणाम

UP Board 10th 12th Exam 2022 बिना रिएग्जामिनेशन के पूरी हुई

आपको बता दें कि आज यूपी बोर्ड के परिणाम जारी होने की पूरी सम्भावना है। इसके साथ में इसकी पूर्व सूचना परीक्षार्थियों को जरूर दी जाएगी-सीएम ने कहा। उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षा को शुचिता और पारदर्शिता के साथ संपन्न करा। पहली बार बोर्ड परीक्षा बिना रिएग्जामिनेशन के पूरी हुई। बोर्ड ने परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन कर रिजल्ट तैयार कर लिया है और अब रिजल्ट डेट भी घोषित कर दी गई है।

सत्र 2021- 22 की परीक्षा मार्च और अप्रैल के महीने में संपन्न हुई थी। 24 मार्च से 13 अप्रैल तक 10वीं की बोर्ड परीक्षा यूपी बोर्ड की तरफ से आयोजित की गई थी। वहीं, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल को आयोजित की गई थी। यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से 47,75,749 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

UP Board 10th 12th Result 2022 को लेकर आ रही है फर्जी कॉल

कुछ दिन पहले यूपी बोर्ड ने नोटिफिकेशन के जरिए छात्रों को नंबर बढ़वाने वाले फर्जी कॉल से सावधान रहने को कहा था। नोटिफिकेशन के जरिए बोर्ड ने छात्रों से निवेदन किया था कि नंबर बढ़वाने वाले किसी भी फर्जी कॉल पर विश्वास न करें, बोर्ड कभी भी छात्रों के पास कॉल नहीं करता है। ऐसे नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दें और पास के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

ये भी पढें:Maharashtra Board 10th SSC Result : महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया 10 वीं SSC का परिणाम

Leave a Comment