Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में नौकर का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस कर रही छानबीन

Muzaffarnagar News: सोमवार की शाम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar News) जनपद में गन्ने के खेत में मिला एक लापता नौकर का शव। बता दें कि ये नौकर रविवार दोपहर से लापता था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Muzaffarnagar News: गन्ने के खेत में मिला शव

यह पूरी घटना कोतवाली क्षेत्र के तिसंग गांव की है। जहां सोमवार की शाम गन्ने के खेत में एक नौकर का शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। नौकर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है। नौकर का नाम जयप्रकाश बताया जा रहा है। नौकर के मालिक इरफान कुरैशी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच पड़ताल के लिए पुलिस की कई टीमें भी गठित की गई हैं।

ये भी पढें:AAP Vidhayak: देर रात AAP के विधायकों ने एलजी के खिलाफ किया प्रदर्शन

Muzaffarnagar News: हत्या का मामला दर्ज

नौकर की उम्र 50 वर्ष बताई गई है। और उनका नाम शाम उर्फ जयप्रकाश बताया जा रहा है। पिछले 17 सालों से वह मुजफ्फरनगर के तिसंग गांव में रहकर इरफान कुरैशी यह नौकरी किया करते थे। और एक दिन अचानक रविवार की दोपहर वह लापता हो गए। जिसके बाद अब उनका शव गांव के पास एक गन्ने के खेत से मिला है। इरफान कुरैशी के अनुसार पहले भी शाम ऐसे ही बिना बताए चले जाते थे लेकिन फिर आ भी जाते थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। खबरों की माने तो शव के गले पर निशान पाए गए हैं। इसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।

ये भी पढें:Ganesh Chaturthi 2022: क्यों भगवान गणेश की हुई दो शादियां? जानें पूरी कथा

Leave a Comment