Old Pension Scheme : 31 अगस्त तक करें ये जरुरी काम, वरना नहीं मिलेगी पुरानी पेंशन

अगर आप भी एक सरकारी कर्मचारी हैं तो आप भी पुरानी पेंशन योजना के शुरू होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे होंगे। Old Pension Scheme को लेकर कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आने वाली है। जैसा कि आप सभी को पता है कि केंद्रीय कर्मचारियों की तरफ से साल 2003 से पहले के सभी कर्मचारी पुरानी पेंशन के हकदार माने जा रहे हैं। अगर आप भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको एक जरूरी काम करना होगा।

आपको बता दें कि अगर आप एक सरकारी कर्मचारी हैं और आप पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ चाहते हैं तो आपको 31 अगस्त तक का मौका दिया जा रहा है। दरअसल, केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय (DPPW) ने इसे लेकर ऑफिस मेमोरेडम जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अगर आप पुरानी पेंशन का लाभ चाहते हैं तो 31 अगस्त तक इस ऑप्शन को चुनना होगा। पुरानी पेंशन को लेकर सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए यह कहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों को Old Pension Scheme में ट्रांसफर करने का ऑप्शन मिलना चाहिए। यह ऑप्शन उन कर्मचारियों पर लागू होगा जिन्होंने 22 दिसंबर 2003 से पहले नौकरियों के लिए आवेदन किया था। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2023 है।

Old Pension Scheme को लेकर काफी समय से हो रही है डिमांड

UP Old Age Pension List 2023, Check Status @sspy-up.gov.in

UP Ration Card 2023 : यूपी के इन लोगों के रद्द होंगे राशन कार्ड, देखें पूरी लिस्ट

केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय (DPPW) के अपर सचिव संजीव नारायण की तरफ से एक लेटर जारी किया गया है जिसमें उत्तर प्रदेश के कार्मिक विभाग ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। देश में सरकारी कर्मचारियों के लिए साल 2004 से पुरानी पेंशन को खत्म करके नई पेंशन सिस्टम को लागू किया गया था। NPS के तहत कर्मचारी के वेतन से 10% की कटौती होती है वहीं पुरानी पेंशन में GPF की सुविधा है। काफी समय से राज्य और केंद्र के कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को दोबारा से शुरू करने की मांग कर रहे हैं। कुछ राज्यों में OPS को लागू किया गया है। इसी को देखते हुए केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने केंद्रीय कर्मचारियों को एक मौका दिया है।

Old Pension Yojana

Old Pension Scheme को लेकर यूपी में शुरू हुई तैयारी

पुरानी पेंशन योजना को लेकर उत्तर प्रदेश में तैयारियां शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के कार्मिक विभाग ने 31 अगस्त 2023 तक ऑप्शन सेलेक्ट करने का कर्मचारियों को ऑप्शन दिया है। मंत्रालय की तरफ से जारी पत्र में बताया गया है कि 22 दिसंबर 2003 तक सरकारी भर्ती के लिए निकले विज्ञापन के तहत 2004 के बाद भर्ती होने वालों को पुरानी पेंशन देने के लिए लगातार आवेदन मिल रहे हैं इसलिए 2003 तक के विज्ञापन के आधार पर नौकरी पाने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का फायदा देने पर विचार किया गया है। अगर कोई कर्मचारी पुरानी पेंशन के तहत खुद को एनरोल करना चाहते हैं तो उसके लिए इसका ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

Old Pension Scheme को पाने के लिए चुनना होगा ये ऑप्शन

आपको बता दें कि पुरानी पेंशन का लाभ लेने के लिए कर्मचारियों को 31 अगस्त तक ऑप्शन सेलेक्ट करना पड़ेगा जो कर्मचारी इन ऑप्शन को सेलेक्ट नहीं करेगा उन कर्मचारियों को नई पेंशन का लाभ मिलेगा और अगर कोई कर्मचारी पुरानी पेंशन का ऑप्शन सुनता है तो 31 अक्टूबर 2023 तक उसके NPS अकाउंट को बंद करके Old Pension Scheme को शुरू कर दिया जाएगा।

Old Pension Yojana क्या है?

पुरानी पेंशन योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों को साल 2004 से पहले रिटायरमेंट के बाद उनके वेतन का आधा पैसा सरकार हर महीने पेंशन के रूप में देती थी। इस योजना के तहत रिटायरमेंट हुए व्यक्तियों को काफी सहारा होता था लेकिन इस योजना को 1 अप्रैल 2004 में बंद करके नई पेंशन योजना में बदल दिया गया है।

Old Pension Scheme में कर्मचारियों को 20 लाख रुपए तक की ग्रेजुएटी की रकम दी जाती थी। पुरानी पेंशन के तहत अगर किसी रिटायर कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसके परिवार को पेंशन का लाभ दिया जाता था। यह पेंशन कर्मचारियों को हर महीने खाते में भेजी जाती थी। अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम को बंद करके राष्ट्रीय पेंशन योजना में बदल दिया। जब से कर्मचारियों को अब नई पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है।

PM Kisan Yojana 2023 में मिलेंगे सालाना 6000 रुपए

Fasal Bima Yojana List 2023: फसल बीमा योजना की नई लिस्ट जारी, क्या आपके खाते में आए 2 लाख रुपए ?

Old Pension Scheme का लाभ

  • OPS के तहत रिटायरमेंट के समय कर्मचारियों को उनके वेतन की आधी राशि पेंशन के रूप में दी जाती है।
  • अगर किसी कर्मचारी के रिटायरमेंट होने के बाद उसकी मृत्यु हो जाती है तो पुरानी पेंशन योजना के तहत कर्मचारी के परिवारजनों को पेंशन की राशि प्रदान की जाती है।
  • कर्मचारियों की पेंशन में किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जाती है।
  • पुरानी पेंशन योजना में कर्मचारियों को मेडिकल भत्ता और मेडिकल बिलों की सुविधा भी दी जाती है।
  • इस योजना के तहत रिटायर्ड हुए कर्मचारियों को 2000000 रुपए तक की ग्रेजुएटी की रकम दी जाती है।

New Pension Scheme की खास बातें

नई पेंशन योजना (NPS) में कर्मचारियों को उनके वेतन से 10% की कटौती की जाती है। नई पेंशन योजना के तहत कर्मचारियों का पैसा शेयर बाजार में भी लगाया जाता है और उस पर भी टैक्स देना पड़ता है। अगर बाजार में किसी भी प्रकार की मंदी होती है तो नई पेंशन योजना के तहत मिलने वाला पैसा भी रिटर्न हो सकता है।

Home Page dhuandharreport.com

Leave a Comment