आज के समय में गांव हो या शहर ज्यादातर सभी नागरिकों का बैंक खाता खुला हुआ है वह सिर्फ प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत संभव हो पाया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2014 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस योजना की शुरुआत की गई थी। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक योजना थी। PM Jan Dhan Yojana द्वारा देश के दूर से दूर क्षेत्रों तक बैंकिंग की सेवाएं आसानी से पहुंच पाई हैं। जनधन योजना के तहत अब तक करोड़ों खाते खोले गए हैं।
कई सालों से बैंकिंग सेवाओं से वंचित लोगों को प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खोलने का मौका मिला है। इस योजना के चलते बैंकों ने गांव गांव जाकर, कैंप लगाकर खाते लोगों की खुलवाए थे। Jan Dhan के खातों को आधार कार्ड से लिंक कर उस पर 2000 से लेकर 10,000 रुपए तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा बिना किसी गारंटी के दी जाती है। आज इस पोस्ट के जरिए जानते हैं कि प्रधानमंत्री जनधन योजना में कैसे खाता खोला जाता है?, जन धन योजना में खाता खोलने के क्या लाभ हैं?, PMJDY के लिए कैसे करें आवेदन? आदि जानकारियों को विस्तार से जानते हैं। इसके लिए इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़े।
PM Jan Dhan Yojana 2023 क्या है?
प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) एक वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई थी। जिसका उद्देश्य जनता को बैंकिंग, बचत, जमा खाता, लोन, बीमा, पेंशन आदि वित्तीय सेवाओं को प्रभावी ढंग से सभी लोगों तक पहुंचाना है। दिन प्रतिदिन इस योजना को लेकर बढ़ावा मिल रहा है जिससे प्रोत्साहित होकर लोग अपना बैंकों में खाता खुलवा रहे हैं, बैंकों से पैसा निकालना, जमा करना आदि कामों को गांव की महिलाएं आसानी से कर पा रही हैं।
Fasal Bima Yojana List 2023: फसल बीमा योजना की नई लिस्ट जारी, क्या आपके खाते में आए 2 लाख रुपए ?
PM Kisan Yojana 2023 में मिलेंगे सालाना 6000 रुपए
PM Jan Dhan Yojana 2023 में 10000 रुपए तक मिलेगा लोन
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से जीरो बैलेंस खाते खुलवाए गए थे। इन्हीं PMJDY अकाउंट में 10000 रुपए तक का ओवरड्राफ्ट देने का प्रावधान किया गया है। जो व्यक्ति अपने जनधन खाते में नियमित बचत करता है उसे उसकी पात्रता के आधार पर 10000 तक का लोन दिया जाता है। अगर आपका कोई अपना छोटा सा बिजनेस है या आप कोई छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो जन धन योजना के तहत 10000 तक का लोन आसानी से मिल सकता है।
PMJDY में अकाउंट कैसे खुलवाएं?
PM Jan Dhan Yojana के तहत खाता खोलना बेहद आसान है, अगर आपका अभी तक बैंक में कोई खाता नहीं खुला है तो आप अपने किसी नजदीकी बैंक शाखा या बैंक ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर प्रधानमंत्री जनधन खाता खुलवा सकते हैं। PMJDY एक प्रकार का जीरो बैलेंस खाता है। अगर आपके पास खाते में डालने के लिए पैसे नहीं है इसके बावजूद इस खाते का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।
अगर अभी तक आपने कोई खाता नहीं खुलवाया है तो तुरंत प्रधानमंत्री जनधन योजना खाता बैंक जाकर या ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर आसानी से खुलवा सकते हैं। इस खाते को खुलवाने के लिए आपको एक पन्ने का फॉर्म दिया जाएगा उसे भरकर आपको अपना पहचान पत्र और पता पहचान पत्र के साथ देकर आसानी से खाता खुलवा सकते हैं।
PM Jan Dhan Yojana Eligibility
प्रधानमंत्री जनधन योजना में अकाउंट खुलवाने के लिए आवेदकों को कोई विशेष पात्रता की जरूरत नहीं पड़ेगी आइए जानते हैं इन पात्रता के बारे में।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदकों को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- अगर आवेदक की आयु 10 वर्ष से कम है तो उन्हें अभिभावक के साथ ही खाता खुलवाना होगा।
- अगर आपके पास पहचान पत्र नहीं है तो केवल जीरो बैलेंस खाता ही खुलेगा।
Jan Dhan Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Birth Certificate 2023| जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे करें आवेदन ?
Old Pension Scheme : 31 अगस्त तक करें ये जरुरी काम, वरना नहीं मिलेगी पुरानी पेंशन
प्रधानमंत्री जनधन योजना के फायदे
प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत खाता खोलने पर कई लाभ मिलते हैं। जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनको विशेष रूप से इस योजना का लाभ मिलता है जानते हैं इन लाभ के बारे में:
- प्रधानमंत्री जनधन योजना भारत के सभी घरों में बैंक की सुविधाओं को प्रदान करती है।
- इस योजना में ग्राहकों को 10,000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ मिलता है।
- PMJDY खाताधारक को एक दुर्घटना बीमा योजना में ₹200000 तक का कवरेज प्रदान करती है।
- प्रधानमंत्री जन धन योजना में 30,000 रुपए तक का जीवन बीमा कवरेज का लाभ देती है।
- इस योजना में 18 से 40 वर्ष के बीच खाताधारक अपने रिटायरमेंट के लिए अटल पेंशन योजना में नामांकन के लिए पात्र हैं।
- प्रधानमंत्री जन धन योजना में खाते आधार कार्ड से जुड़े हुए हैं और इसका उपयोग करके आवेदकों को सरकारी सब्सिडी और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के खातों में मोबाइल नंबर कैसे करें रजिस्टर्ड?
अगर आपने अपने जनधन खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं करवाया है तो आप इस योजना के तहत मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं। PMJDY में आपको किसी भी लेनदेन संबंधी सूचना आपको मैसेज के माध्यम से मिल जाएगी। जाने कैसे करें मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड?
- मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आपको बैंक शाखा जाकर वहां के स्टाफ से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं।
- मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराने का दूसरा तरीका आप टोल फ्री नंबर 09223488888 जारी किया गया है। आप इस नंबर पर REG Account Number लिखकर भेजना होगा।
- स्पेक्स मैसेज को भेजने के बाद आपको वापसी मैसेज आएगा उसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपको दोबारा टेक्स्ट मैसेज करके भेजना होगा।
- इस प्रकार आप अपना मोबाइल नंबर प्रधानमंत्री जनधन खाते में अपडेट करवा सकते हैं।